Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

किसान 2 रुपये किलो में बेच रहे टमाटर और आपको मिल रहे 20 रुपये किलो

कुछ समय पहले तक आसमान छू रहे टमाटर के दाम अचानक गिर गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है मालवा-निमाड़ के कई जिलों में टमाटर 2 रुपए किलो तक बिक रहा है, जबकि आम लोगों को यह 10 से 20 रुपए किलो मिल रहा है।

नई दिल्ली, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। कुछ दिन पहले तक आसमान छू रहे टमाटर के दाम अचानक जमीन पर आ गए हैं। कई जिलों में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम निचले स्तर पर पहुंच गए। किसानों का कहना है इससे उत्पादन लागत निकलना तो दूर उन्हें तोड़ने और परिवहन का खर्च ही नहीं निकल रहा। अचानक दाम गिरने का कारण बंपर आवक होना बताया जा रहा है। इधर आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है।

यहां होते हैं सबसे ज्यादा टमाटर……………..

झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में टमाटर का उत्पादन होता है। धार जिले में इसका रकबा लगभग 350 हेक्टेयर है। इसमें अकेले बदनावर क्षेत्र में 100 हेक्टेयर में टमाटर की फसल लगाई गई है। एक बीघा में लगभग 800 से 1000 क्रेट टमाटर का उत्पादन होता है।

100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए थे रेट…………………

प्रत्येक क्रेट में 22 से 25 किलो टमाटर होते हैं। कुछ समय पूर्व टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे इस वर्ष टमाटर का रकबा बढ़ा। मौसम अनुकूल रहा और मावठा नहीं गिरा तथा पाला भी नहीं पड़ा। इससे मालवा क्षेत्र में टमाटर का उत्पादन भरपूर हुआ। इसी दौरान महाराष्ट्र और गुजरात से भी टमाटर की आपूर्ति बढ़ी और बेंगलुरु का टमाटर भी बाजार में आया।

जब तक टमाटर के बाजार में अच्छे दाम मिलें, तब तक बाजार में बिक्री कर दें। जब दाम नहीं हों तो टोमेटो कैचअप, टोमेटो सास की यूनिट लगा सकते हैं। इससे क्षेत्र के अन्य किसानों को नुकसानी नहीं उठाना पड़ेगी। केंद्र सरकार यूनिट लगाने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान भी देती है। – महेश वास्केल, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी, धार

इंदौर में 10 से 20 रुपये किलो……………..

इंदौर की चोइथराम मंडी में टमाटर थोक में पांच से 10 रुपये और खेरची में 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं खरगोन जिले में इस समय टमाटर के थोक दाम छह से सात रुपये प्रति किलो हैं। खंडवा जिले में वर्तमान में टमाटर के थोक दाम लगभग पांच से सात रुपये प्रति किलो हैं। 

https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

किसान 2 रुपये किलो में बेच रहे टमाटर और आपको मिल रहे 20 रुपये किलो

कुछ समय पहले तक आसमान छू रहे टमाटर के दाम अचानक गिर गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है मालवा-निमाड़ के कई जिलों में टमाटर 2 रुपए किलो तक बिक रहा है, जबकि आम लोगों को यह 10 से 20 रुपए किलो मिल रहा है।

नई दिल्ली, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। कुछ दिन पहले तक आसमान छू रहे टमाटर के दाम अचानक जमीन पर आ गए हैं। कई जिलों में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम निचले स्तर पर पहुंच गए। किसानों का कहना है इससे उत्पादन लागत निकलना तो दूर उन्हें तोड़ने और परिवहन का खर्च ही नहीं निकल रहा। अचानक दाम गिरने का कारण बंपर आवक होना बताया जा रहा है। इधर आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है।

यहां होते हैं सबसे ज्यादा टमाटर……………..

झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में टमाटर का उत्पादन होता है। धार जिले में इसका रकबा लगभग 350 हेक्टेयर है। इसमें अकेले बदनावर क्षेत्र में 100 हेक्टेयर में टमाटर की फसल लगाई गई है। एक बीघा में लगभग 800 से 1000 क्रेट टमाटर का उत्पादन होता है।

100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए थे रेट…………………

प्रत्येक क्रेट में 22 से 25 किलो टमाटर होते हैं। कुछ समय पूर्व टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे इस वर्ष टमाटर का रकबा बढ़ा। मौसम अनुकूल रहा और मावठा नहीं गिरा तथा पाला भी नहीं पड़ा। इससे मालवा क्षेत्र में टमाटर का उत्पादन भरपूर हुआ। इसी दौरान महाराष्ट्र और गुजरात से भी टमाटर की आपूर्ति बढ़ी और बेंगलुरु का टमाटर भी बाजार में आया।

जब तक टमाटर के बाजार में अच्छे दाम मिलें, तब तक बाजार में बिक्री कर दें। जब दाम नहीं हों तो टोमेटो कैचअप, टोमेटो सास की यूनिट लगा सकते हैं। इससे क्षेत्र के अन्य किसानों को नुकसानी नहीं उठाना पड़ेगी। केंद्र सरकार यूनिट लगाने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान भी देती है। – महेश वास्केल, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी, धार

इंदौर में 10 से 20 रुपये किलो……………..

इंदौर की चोइथराम मंडी में टमाटर थोक में पांच से 10 रुपये और खेरची में 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं खरगोन जिले में इस समय टमाटर के थोक दाम छह से सात रुपये प्रति किलो हैं। खंडवा जिले में वर्तमान में टमाटर के थोक दाम लगभग पांच से सात रुपये प्रति किलो हैं। 

https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES