Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को थमाया मांगपत्र

गर के दोनों श्मशान भूमि पर अवैध रूप से टंकियों  का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

बड़ौत, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर की गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु हिंदू युवा वाहिनी व भगवा हिंदू वाहिनी ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया तथा इस संबंध में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर पालिका प्रशासन को आगाह किया कि जनसमस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहींं होगी। बिंदूवार गिनाई गई समस्याओं में नगर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कही गई है। बताया कि बढ़ते अवैध अतिक्रमण से नागरिकों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। विशेष रूप से बाजार और प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है।
नगर को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे हिंदू युवा वाहिनी व भगवा हिन्दू वाहिनी के नेताओं ने श्मशान भूमि पर अवैध निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग भी की है। बताया कि नगर के दोनों श्मशान भूमि पर अवैध रूप से टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है। इस अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए और धार्मिक भावनाओं की रक्षा की जाए।
नगर के बाजार में अव्यवस्थित ठेलों, ई-रिक्शाओं और रेहड़ी वालों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इनके लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके और आमजन को असुविधा न हो।साथ ही नगर के बड़का रोड तिराहे से वीर स्मारक इंटर कॉलेज तक सड़क पर खुले में बकरे और मुर्गियां टांगी जाती हैं, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। ऐसी दुकानों को एक निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे और नगर की स्वच्छता भी बनी रहे।
धरना प्रदर्शन कर रहे हिन्दू नेताओं ने चेतावनी दी है कि हमारी मांगे जनहित व समाजहित में हैं, अगर इन मांगों पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया व और कार्रवाई नहीं की गई ,तो दोनों संगठन मिलकर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन, नगर पालिका परिषद बड़ौत में ही करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर आलोक शास्त्री जिला प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी,दिपांशु गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष भगवा हिन्द वाहिनी,अतुल जैन नगर अध्यक्ष बड़ौत, उमेश कश्यप,गुलबहार सिंह, मोहित वर्मा, अंकित वर्मा,अनुज जैन, प्रवीण वर्मा,कुलदीप शर्मा,गौरव वर्मा, आकाश वर्मा,अनुज कुमार,विजय वर्मा,पर्व जैन आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को थमाया मांगपत्र

गर के दोनों श्मशान भूमि पर अवैध रूप से टंकियों  का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

बड़ौत, 24 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर की गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु हिंदू युवा वाहिनी व भगवा हिंदू वाहिनी ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया तथा इस संबंध में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर पालिका प्रशासन को आगाह किया कि जनसमस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहींं होगी। बिंदूवार गिनाई गई समस्याओं में नगर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात कही गई है। बताया कि बढ़ते अवैध अतिक्रमण से नागरिकों को अत्यधिक असुविधा हो रही है। विशेष रूप से बाजार और प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है।
नगर को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। धरना प्रदर्शन कर रहे हिंदू युवा वाहिनी व भगवा हिन्दू वाहिनी के नेताओं ने श्मशान भूमि पर अवैध निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग भी की है। बताया कि नगर के दोनों श्मशान भूमि पर अवैध रूप से टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है। इस अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए और धार्मिक भावनाओं की रक्षा की जाए।
नगर के बाजार में अव्यवस्थित ठेलों, ई-रिक्शाओं और रेहड़ी वालों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इनके लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाए, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके और आमजन को असुविधा न हो।साथ ही नगर के बड़का रोड तिराहे से वीर स्मारक इंटर कॉलेज तक सड़क पर खुले में बकरे और मुर्गियां टांगी जाती हैं, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। ऐसी दुकानों को एक निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे और नगर की स्वच्छता भी बनी रहे।
धरना प्रदर्शन कर रहे हिन्दू नेताओं ने चेतावनी दी है कि हमारी मांगे जनहित व समाजहित में हैं, अगर इन मांगों पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया व और कार्रवाई नहीं की गई ,तो दोनों संगठन मिलकर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन, नगर पालिका परिषद बड़ौत में ही करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर आलोक शास्त्री जिला प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी,दिपांशु गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष भगवा हिन्द वाहिनी,अतुल जैन नगर अध्यक्ष बड़ौत, उमेश कश्यप,गुलबहार सिंह, मोहित वर्मा, अंकित वर्मा,अनुज जैन, प्रवीण वर्मा,कुलदीप शर्मा,गौरव वर्मा, आकाश वर्मा,अनुज कुमार,विजय वर्मा,पर्व जैन आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES