नई दिल्ली, 07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर विकास सहित संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की ।
देवनानी की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान विधायी कार्यों, अनुभवों और संसदीय परंपराओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बिड़ला के कुशल नेतृत्व में लोकसभा में हुए उल्लेखनीय कार्यों की भी प्रशंसा की।
देवनानी जी ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात के दौरान देश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने मेघवाल के सादे जीवन, स्पष्ट सोच और राष्ट्रहित में समर्पण को प्रेरणादायी बताया। देवनानी जी ने केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न योजनाओं, नीतियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।