[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मस्जिदों में रमजान माह के दूसरे जुमे को अकीदतमंदों की रही भारी भीड

रमजान के दूसरे जुमे को मस्जिदों में अकीदत मदों द्वारा नमाज़ अदा की गयी।

रटौल, 31 मार्च 2023 (यूटीएन)। रमजान के दूसरे जुमे को मस्जिदों में अकीदत मदों द्वारा नमाज़ अदा की गयी।उधर मरकज मस्जिद  के शाही इमाम इंतजार मौलवी ने कहा कि, रमजान का महीना अल्लाह की इबादत करने का महीना है | नगर की अनसारियान मस्जिद, पीरजियान, तकिये वाली, मरकज, बेरियान, मेमूना, ऊंची मस्जिदों में अकीदतमदों द्वारा दूसरे जुमे की नमाज़ अदा की गयी। इस अवसर पर मुफ्ती अली मोहम्मद साहब ने फरमाया कि, जन्नत हर दिन रोजेदारों के लिए सजाई जाती है इस महीने में शरारती शैतान को कैद कर दिया जाता है तथा रमजान की आखिरी रात में रोजेदारों की मगीफरत की जाती है |
*रमजान में रोजेदारों के लिए हिदायतें*
मौलवी इंतजार साहब ने फरमाया कि रमजान में, रोजा रखते हुए तराबी पढें, तमाम गुनाहों से तोबा करें, कलमा और इस्तगफार ज्यादा पढें कुरान की ज्यादा से ज्यादा तिलावत करें  एतकॉफ मे बैठे, शबे कद्र की तलाश करें। साथ ही सदका व खेरात करें ओर रोजा इफ्तार कराएं। पाँच वक्त की नमाज़ जमात के साथ पढें। हलाल माल से रोजा इफ्तार कराएं वरना सारे दिन की मेहनत बेकार चली जाएगी। बताया कि, रमजान में झूठ न बोलें रिश्वत न दें न लें जादू टोने न करें न कराएं ।किसी पर जुल्म व सितम न करें यही अल्लाह का फरमान है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें