बागपत, 20 मार्च 2023 (यूटीएन)। जनपद में पोषण
पखवाडे की शुरुआत करते हुए मोटे अनाज के सेवन की महत्ता बताई गई तथा 3 अप्रैल तक इसके प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम चलाने की जानकारी दी गई |ग्राम ट्योढी में पोषण पखवाडा का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास द्वारा आज किया गया | समारोह के दौरान गोद भराई और अन्न प्राशन भी कराया गया |
इस अवसर पर
सीएमओ डा दिनेश कुमार, एसीएमओ डा गजेन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण के अन्तर्गत मोटे अनाज के महत्व को रेखांकित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पोषण के महत्व एवं समय-समय पर की जाने वाली जांच पर जोर दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में बताया गया कि, पोषण पखवाडा का आयोजन 3 अप्रैल तक किया जाना है।
जिसके अंतर्गत मोटे अनाज के उपयोग हेतु प्रोत्साहन एवं जागरूकता, स्वस्थ बालक व
बालिका स्पर्धा का आयोजन तथा सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों को प्रोत्साहन किया जाएगा | पोषण पखवाड़ा का आयोजन स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज, कृषि विभाग, खाद्य एवं रसद, आयुष, समाज कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण उद्यान विभाग एवं नगरीय विकास आदि के सहयोग से किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा के शुभारम्भ अवसर पर सीडीपीओ जानकी देवी, ग्राम प्रधान, आनंगबाडी
कार्यकर्त्री, सहायिकाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
समारोह के आयोजन में
आंगनबाडी कार्यकर्त्री गीता, ललिता, अरुणा राजेश एवं सहायिका कमलेश, राकेशो एवं पुष्पा द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का आयोजन किया गया | वहीं वर्षा पत्नी मोहित एवं कंसल पत्नी सोनू की गोद भराई एवं अक्ष माता ज्योति पिता मोनू एवं रूद्ध माता मधू पिता मोहित का अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्त्रियों द्वारा मोटे अनाज का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का
प्रदर्शन कर सही पोषण एवं स्वास्थ्य के लिए उनके महत्व को रेखाकिंत किया गया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |