बागपत, 26 मार्च 2023 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार द्वारा
संचालित सचल पशु चिकित्सा सेवा को जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बागपत विकासखंड से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | जनपद में साढ़े चार लाख से अधिक पशुओं के उपचार के लिए सचल चिकित्सा सुविधा के लिए प्रत्येक एक लाख पशुओं पर शासन ने एक चिकित्सा वाहन कराया |मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ
रमेश चंद्र ने बताया कि जनपद में 4,62000 पशु हैं जिसमें एक लाख पशुओं पर एक मोबाइल वेटनरी यूनिट शासन द्वारा बागपत को मिली है |
बागपत के लिए पांच यूनिट दी गई हैं, जिसमें से दो यूनिट बागपत को प्राप्त हो गई हैं जिन्हें
जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है | इस अवसर पर बताया गया कि, जो पशु घायल हो जाते हैं, पेट फूल जाते हैं या एक्सीडेंट हो जाते हैं, ऐसे पशुओं का उपचार करने के लिए गाड़ी गांव में पहुंचेगी और पशुपालक के पशुओं का उपचार करेगी | इसके लिए शासन ने 1962 का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |