खेकड़ा, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। कस्बे के महामना मालवीय इंटर कालेज में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कला वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। टीम को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कस्बे के एमएम इंटर कालेज के मैदान पर शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके फाइनल मुकाबले में कला वर्ग की टीम ने विज्ञान वर्ग की टीम को कडे मुकाबले में हरा दिया। विजेता टीम को प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। शिक्षकों में अमन कुमार, जितेन्द्र धामा, हरिप्रकाश शर्मा, भूषण कुमार, सोहनवीर सिंह, रूपेश गंगवार, रजनीश झा, समरकान्त, भारत भूषण, श्रवण शर्मा, महेश शर्मा, प्रियांशु त्यागी आदि ने सहयोग किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |