[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में विराट रूद्र महायज्ञ का धर्मध्वज स्थापित

गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, हरिद्वार,उज्जैन, वृंदावन, वाराणसी एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे।

सोनभद्र,17 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। अयोध्या में सोनभद्र के भिखारी बाबा नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे। इसके लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में शुक्रवार को धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। आगामी 17 जनवरी से कलश यात्रा के साथ विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 25 जनवरी को गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, हरिद्वार,उज्जैन, वृंदावन, वाराणसी एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे।

 

प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को अयोध्या में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। 17 जनवरी को कलश यात्रा, कलश स्थापना व अग्नि प्रवेश के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू होगी। प्रतिदिन हरिद्वार, वृंदावन से आए कथा व्यास द्वारा रामकथा का पान कराया जाएगा।

 

श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब कन्याओं की शादी अंतिम दिन 25 जनवरी को होगी, कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, प्रयागराज के महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ ही हरिद्वार, उज्जैन और वाराणसी से भी संत आएंगे। धर्मध्वज स्थापना आचार्य विनय तिवारी जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। स्वामी लीलानंद जी महाराज, मुन्नादास जी महाराज, सत्यनारायण जी महाराज, रामविलास जी महाराज, रघुवीर शरण, रामस्वरूप दास जी महाराज, डाक्टर कमलाकांत त्रिपाठी, मृत्युंजय त्रिपाठी, शेरू बाबा, राजेश बंसल, अजय अग्रहरि, मनोज केसरी आदि मौजूद रहे। उधर भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट एवं शिवशक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं।

 

जिसमें प्रमुख रूप से संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक डाक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता,पवन गुप्ता, दीनदयाल केसरी, अजय कुमार सिंह, परमानंद जी महाराज आदि शामिल हैं। भिखारी बाबा ने अयोध्या में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

पीएम और सीएम भी कर सकते हैं शिरकत….

 

सोनभद्र। भिखारी बाबा का कहना है कि अयोध्या रामजन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामालला विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही देश विदेश से कई प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। इसलिए उम्मीद जगी है की मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में 17 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले विराट रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम में भी पीएम और सीएम जरूर शामिल होंगे।

सोनभद्र- संवाददाता, ( मकसूद अहमद ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें