दोघट, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। बामनौली गांव में शुक्रवार की रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और तमंचे से फायर किया गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है | वहीं एसएसआई ने दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
घटना स्थल से एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ | बामनौली गांव में शुक्रवार की रात दस बजे के लगभग मामूली कहासुनी को लेकर भूपेंद्र सिंह व
बबलू उर्फ प्रतीक पक्षों के बीच झगड़ा हो गया |
दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और
पथराव हुआ, साथ ही तमंचे से फायरिंग भी हुई | सूचना पर
एसएसआई नंदकिशोर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे | पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग भागने लगे लेकिन, पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, बबलू उर्फ प्रतीक तोमर को गिरफ्तार कर लिया | घटना स्थल से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा बरामद हुआ | एसएसआई ने भूपेंद्र सिंह, प्रतीक तोमर, आशु,
राजीव सिंह निवासी बामनौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |