अमीनगर सराय, 08 मार्च 2024 (यूटीएन)। कस्बे के अमीनगर सराय में स्थित कई बैंको के अलावा लुहारा गांव में लंबे समय से ग्रामीण प्राइवेट बैंक को शाखा के लिए प्रयासरत थे। बृहस्पतिवार को शाखा का शुभारंभ किया गया।
कस्बे से सटे लुहारा गांव में ग्रामवासी लंबे से बैंक शाखा की मांग कर रहे थे, लेकिन कस्बे से सटे होने के कारण सरकारी बैंक नहींं मिल पा रहा था। ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद गांव के बाहर बिनौली मार्ग पर एक्सिश बैंक की शाखा का आज शुभारंभ किया गया।
बैंक के क्लस्टर हेड असद खान ने कहा, बैंक की शाखा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर चेयरमैन सुनीता मलिक, पूर्व चेयरमैन मांगेराम यादव, ग्राम प्रधान साइदा बेगम, डॉ श्याम सिंह यादव, हर्ष कांत कलस्टर हेड, ब्रांच मेनेजर विजय त्रिपाठी, मेनेजर विकास शर्मा, डिप्टी मैनेजर जितेंद्र शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |