पिंजौर, 26 मार्च 2024 (यूटीएन)। विधानसभा के चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी की बैठक का आयोजन दमदमा गांव में किया गया। लोकसभा से प्रभारी राजकुमार सैनी भी इस बैठक में पहुंचे। इस बैठक की शुरुआत भारत माता, शहीदे आजम भगत सिंह, डॉ भीमराव अंबेडकर, ताऊ देवी लाल चौधरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
भाग सिंह दमदम ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उप उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के आदेश की पालना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं की राय ली गई की लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ा जाए जा फिर ना लड़ा जाए अगर लड़ा जाए तो किन कारणों को लेकर लड़ा जाए इस प्रकार से सभी कार्यकर्ताओं से राय ली गई। इस बैठक में रायपुर रानी, मोरनी, कालका, पिंजौर, दून, रायतन क्षेत्र आदि सभी क्षेत्रों से लोग पहुंचे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और लोगों ने अपनी राय देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला जी हमारे मुख्यमंत्री और कालका विधानसभा से जननायक जनता पार्टी से भाग सिंह दमदमा का साथ देने का वादा किया। कार्यकर्म में विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश सचिव बलवंत नालाघाट ने शिरकत की कार्यकर्म की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता श्याम लाल अग्रवाल ने की ।
लोकसभा प्रभारी राजकुमार सैनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा मिले इस रुझान को दुष्यंत चौटाला, डॉ अजय सिंह चौटाला तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर बलकार मान ठरवा, निर्मल नानकपूर, गोपाल राणा मौली, देवेंद्र बिट्टू बागवाली बलदेव राणा कनडेरन, मदन राणा बेहलो रमेश चौधरी पिंजौर, गुरदेव चरनिया, गुरदेव जट्ट चरणिया, देवेश्वरा नंद कालका, ईश्वर सिहमार, के सी भारद्वाज, अशोक बल्हारा, रेखा बाली, अमिता गुप्ता, चंचल सबरवाल, गुरचरण अंबका जिला परिषद सदस्य, मयंक लांबा एम सी पिंजौर, गुरदेव सरपंच, आयुष शर्मा, बॉबी अग्रवाल, गुरचरण कडरवाला, कैप्टन डीवी सिंह, प्रदीप कर्णपुर, रामशरण, पम्मी पारवाला, अभिषेक मसुमपुर, सोनू भावली, प्रदीप नवानगर, संदीप मीरपुर, मोहन सरपंच, विक्की बिटना, राजेश सरपंच, भीम ओम पाल सरपंच, कृष्ण सरपंच केदारपुर, श्याम लाल नंदपुर, बीरू राम सरपंच सरपंच गणेशपुर, सतबीर सरपंच दूद्गगढ, सुरजन पंडित, कीर्ति सूद, राजिंदर लेही, तरसेम लाल, भगवाना पत्तन, निर्मल पंच, लखी सिंह, रिम्मी टगरा, सुनील कुमार हरिपुर, नरेन्द्र राणा टाबर, संजू गढ़ी कोटाहा, नीरज ग्रोवर, निर्मल दमदमा, गुरनाम धीमान, तरसेम सैनी, यशपाल नन्हा, बिल्लू टिब्बी, हेमराज चौधरी, धर्मपाल रायपुररानी, रघुवीर रामपुर, नरेश दमदमा, जसविंदर ठाड़यों सहित आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।