Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

योगी सरकार बदलने जा रही काशी के 50 मोहल्लों के नाम: औरंगाबाद का नाम होगा परशुराम चौक,मदनपुरा होगा पुष्पदंतेश्वर

देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में अब मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी हो रही है, काशी में 50 मोहल्लों का नाम बदलेगा।

वाराणसी,28 मार्च 2025 (यूटीएन)। औरंगाबाद का नाम परशुराम चौक और मदनपुरा का नाम पुष्पदंतेश्वर किया जाएगा। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान पौराणिक मान्यताओं के आधार पर नाम को फाइनल कर रहे हैं। नाम फाइनल होने के बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में अब मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी हो रही है। काशी में 50 मोहल्लों का नाम बदलेगा। इसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान अपने-अपने स्तर से काम करेंगे। नाम परिवर्तन को लेकर काशी खंडोक्त का उपयोग किया जा रहा है। 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है।
अभी तक जो नाम तय किया गया हैं,उसमें खालिसपुरा का नाम ब्रह्मतीर्थ,मदनपुरा का पुष्पदंतेश्वर,औरंगाबाद का नाम परशुराम चौक,कज्जाकपुरा का नाम अनारक तीर्थ,अंबिया मंडी का अमरेश्वर तीर्थ और पीलीकोठी का स्वर्ण तीर्थ फाइनल किया जा चुका है। पिछले दिनों बीएचयू के एक कार्यक्रम में पहुंचे रामभद्राचार्य ने भी मुगलकाल की याद दिलाने वाले मोहल्लों का नाम बदलने की मांग की थी,जिसके बाद भाजपा के सभासदों में मेयर से मुलाक़ात कर नाम बदलने की मांग उठाई थी।
बताया जा रहा है की अगले 20 दिनों में नाम का फाइनल ड्राफ़्ट तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे वाराणसी नगर निगम की कार्यकारणी में रखा जाएगा,जहां विधिवत चर्चा के बाद नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी,जिस मोहल्ले में पौराणिक देवी-देवता के मंदिर हैं उन्हीं के नाम पर मोहल्लों का नामकरण किया जा रहा है।

International

spot_img

योगी सरकार बदलने जा रही काशी के 50 मोहल्लों के नाम: औरंगाबाद का नाम होगा परशुराम चौक,मदनपुरा होगा पुष्पदंतेश्वर

देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में अब मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी हो रही है, काशी में 50 मोहल्लों का नाम बदलेगा।

वाराणसी,28 मार्च 2025 (यूटीएन)। औरंगाबाद का नाम परशुराम चौक और मदनपुरा का नाम पुष्पदंतेश्वर किया जाएगा। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान पौराणिक मान्यताओं के आधार पर नाम को फाइनल कर रहे हैं। नाम फाइनल होने के बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में अब मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी हो रही है। काशी में 50 मोहल्लों का नाम बदलेगा। इसमें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान अपने-अपने स्तर से काम करेंगे। नाम परिवर्तन को लेकर काशी खंडोक्त का उपयोग किया जा रहा है। 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है।
अभी तक जो नाम तय किया गया हैं,उसमें खालिसपुरा का नाम ब्रह्मतीर्थ,मदनपुरा का पुष्पदंतेश्वर,औरंगाबाद का नाम परशुराम चौक,कज्जाकपुरा का नाम अनारक तीर्थ,अंबिया मंडी का अमरेश्वर तीर्थ और पीलीकोठी का स्वर्ण तीर्थ फाइनल किया जा चुका है। पिछले दिनों बीएचयू के एक कार्यक्रम में पहुंचे रामभद्राचार्य ने भी मुगलकाल की याद दिलाने वाले मोहल्लों का नाम बदलने की मांग की थी,जिसके बाद भाजपा के सभासदों में मेयर से मुलाक़ात कर नाम बदलने की मांग उठाई थी।
बताया जा रहा है की अगले 20 दिनों में नाम का फाइनल ड्राफ़्ट तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे वाराणसी नगर निगम की कार्यकारणी में रखा जाएगा,जहां विधिवत चर्चा के बाद नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी,जिस मोहल्ले में पौराणिक देवी-देवता के मंदिर हैं उन्हीं के नाम पर मोहल्लों का नामकरण किया जा रहा है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES