[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




लंदन पार्लियामेंट में महावीर जयंती पर जैनाचार्य लोकेश के सान्निध्य में भव्य आयोजन

ज राजेश्वर गुरूजी ने भगवान महावीर व उनके संदेश वाहक प्रमुख जैनाचार्य लोकेश का परिचय देते हुए सम्पूर्ण - कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2024 (यूटीएन)। लंदन पार्लियामेंट में आचार्य लोकेशजी व राज राजेश्वर – गुरूजी के सानिध्य एवं सांसद गेरी, – सांसद वर्मा व क्वीन प्रतिनिधि साइमन की गरिमामय उपस्थिति में भगवान महावीर जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लंदन के महावीर फाउंडेशन, लेसेस्टर जैन संघ, नवनात – जैन सेंटर सहित ब्रिटेन के अनेक भागों – से विभिन्न धर्मों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सिद्धाश्रम के कलाकारों द्वारा जैन धर्म के नवकार मंत्र व हिन्दू धर्म के मंत्रों पर आधारित संगीत मय प्रस्तुति दी। राज राजेश्वर गुरूजी ने भगवान महावीर व उनके संदेश वाहक प्रमुख जैनाचार्य लोकेश का परिचय देते हुए सम्पूर्ण – कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शाति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि महावीर का दर्शन मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक हैं उसमें ग्लोबल वार्मिंग, धार्मिक असहिष्णुता व असमानता जैसी अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की ओर से पूज्य आचार्य लोकेशजी को उनके विश्व शाति के प्रयासों व मानवतावादी कार्यों के लिए सांसद गेरी, क्वीन प्रतिनिधि साइमन व राज राजेश्वर गुरूजी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का मेडल व उत्तरीय पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सांसद गेरी, सांसद वर्मा, क्वीन प्रतिनिधि साइमन ने भारत ब्रिटेन के मधुर संबंधों में ब्रिटेन में रह रहे जैन व भारतीय समुदाय के योगदान की चर्चा करते हुए भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर राज राजेश्वर गुरूजी ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा अशांत विश्व को महावीर के अहिंसा और शांति के दर्शन की बहुत ज़रूरत है। पूज्य आचार्य लोकेशजी उनकी शिक्षाओं को विश्व जन मानस तक पहुँचा रहे हैं।

इस अवसर पर जैन समाज के मुकुल जैन सहित कई सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।*

लंदन पार्लियामेंट में आचार्य लोकेशजी व राज राजेश्वर – गुरूजी के सानिध्य एवं सांसद गेरी, – सांसद वर्मा व क्वीन प्रतिनिधि साइमन की गरिमामय उपस्थिति में भगवान महावीर जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लंदन के महावीर फाउंडेशन, लेसेस्टर जैन संघ, नवनात – जैन सेंटर सहित ब्रिटेन के अनेक भागों – से विभिन्न धर्मों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सिद्धाश्रम के कलाकारों द्वारा जैन धर्म के नवकार मंत्र व हिन्दू धर्म के मंत्रों पर आधारित संगीत मय प्रस्तुति दी। राज राजेश्वर गुरूजी ने भगवान महावीर व उनके संदेश वाहक प्रमुख जैनाचार्य लोकेश का परिचय देते हुए सम्पूर्ण – कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शाति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि महावीर का दर्शन मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक हैं उसमें ग्लोबल वार्मिंग, धार्मिक असहिष्णुता व असमानता जैसी अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की ओर से पूज्य आचार्य लोकेशजी को उनके विश्व शाति के प्रयासों व मानवतावादी कार्यों के लिए सांसद गेरी, क्वीन प्रतिनिधि साइमन व राज राजेश्वर गुरूजी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का मेडल व उत्तरीय पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
सांसद गेरी, सांसद वर्मा, क्वीन प्रतिनिधि साइमन ने भारत ब्रिटेन के मधुर संबंधों में ब्रिटेन में रह रहे जैन व भारतीय समुदाय के योगदान की चर्चा करते हुए भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राज राजेश्वर गुरूजी ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा अशांत विश्व को महावीर के अहिंसा और शांति के दर्शन की बहुत ज़रूरत है। पूज्य आचार्य लोकेशजी उनकी शिक्षाओं को विश्व जन मानस तक पहुँचा रहे हैं। इस अवसर पर जैन समाज के मुकुल जैन सहित कई सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें