[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




लॉकअप से भागे इनामिया बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड़

एसओजी व थाना कोतवाली, थाना मलवां की संयुक्त टीम द्वारा लॉकप से फरार बंदी ₹25000 का इनामिया अंकित उर्फ शेरा पुलिस से मुठभेड़ में दौरान हुआ गिरफ्तार।

फ़तेहपुर,23 फरवरी 2024 (यूटीएन)। फ़तेहपुर जनपद में पुलिस ने लॉकअप से भागे हुए इनामियां अभियुक्त को मुठभेड़ दौरान गिरफ्तारी करने में पाई बड़ी सफलता। एसओजी व थाना कोतवाली, थाना मलवां की संयुक्त टीम द्वारा लॉकप से फरार बंदी ₹25000 का इनामिया अंकित उर्फ शेरा पुलिस से मुठभेड़ में दौरान हुआ गिरफ्तार। आज दिनांक-23.03.2024 को समय करीब-04.20 बजे एक बदमाश के भागने की सूचना कन्ट्रोल रूम से प्राप्त हुयी कि SOG पीछा कर रही है उक्त सूचना होने पर प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर मय हमराह के सूचना करते हुए थाना मलवा की पुलिस को भी सूचना दी गयी तथा महर्षि रोड पर घेराबदी कर एक बदमाश जो कि मोटरसाइकिल से भाग रहा था.
जिसका SOG व थाना पुलिस पीछा कर रही थी ,सामने पुलिस गाड़ी देखकर बायी ओर खेतों की तरफ मोटर साइकिल मोड़ कर भागा तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जबाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हुआ है। उक्त घायल बदमाश के पास जाकर पुलिस ने नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसावनपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर बताया जो कचहरी परिसर फतेहपुर मे बने लाकप से दिनांक-11.03.2024 को भागा हुआ था जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-93/24 धारा- 223/224 भादवि में अभियोग पंजीकृत है। जिस पर पूर्व में ₹25000/- का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल बदमाश को वास्ते चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल फतेहपुर भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
*अभियुक्त अंकित उर्फ शेरा निवासी ग्राम बसावन पुर थाना औंग जनपद फ़तेहपुर का आपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं…!*
1. मु0अ0स0 09/2013 धारा 460 भादवि थाना औंग ।2. मु0अ0स0 42/2016 धारा 332/333/353/360 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर , 3. मु0अ0स0 44/2016 धारा 379/411 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर , 4. मु0अ0स0 45/2016 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर , 5. मु0अ0स0 43/2016 धारा 379/411 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर , 6. मु0अ0स0 282/2016 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।, 7. मु0अ0स0 585/2016 धारा 279/304 ए भादवि थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर, 8. मु0अ0स0 35/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर , 9. मु0अ0स0 43/2019 धारा 323/504/325 भादवि थाना औंग जनपद फतेहपुर , 10. मु0अ0स0 32/2019 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर । 11. मु0अ0स0 116/2019 धारा 136(1)ए विधुत अधि थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
12. मु0अ0स0 122/2021 धारा 8/20 एनडीपीए एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर , 13. मु0अ0स0 144/2022 धारा 457/380/411/414 भादवि थाना औंग जनपद फतेहपुर , 14. मु0अ0स0 45/2023 धारा 302/34/120बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिन्दकी  जनपद फतेहपुर , 15. मु0अ0स0 93/2024 धारा 223/224 भादवि थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर. मुख्य… अंकित उर्फ शेरा पुत्र वीर सिंह निवासी बसावनपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर उम्र करीब 26 वर्ष HS N0 728 दिनांक 21.07.2020 को हिस्ट्रीशीट खोली गयी है, टाप 10 अपराधी भी है , थाने की कुख्यात लिस्ट में भी उसका नाम है है।
 फतेहपुर- रिपोर्टर, (हरिओम दिवाकर)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें