बालैनी, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। देर रात से हो रही बारिश व तेज हवा के चलते
किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है | बारिश और तेज हवा के चलते गेहूं, सरसों, खीरा, लौकी, तोरई की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है जिसके चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है | किसान अमित नुरदीन जाहिद यामीन राजीव आदि का कहना है कि, बारिश व तेज हवा के चलते
फसलों को काफी नुकसान हो रहा है | गेहूं व सरसो की फसल बारिश के चलते ज्यादातर गिर गई हैं | अगेती सरसों की तैयार फसल से फलियां झडने से काफी
नुकसान हो रहा है |
बता दें कि, बालैनी क्षेत्र में
अधिकांश किसान सब्जी की खेती करते हैं, जिसमे खीरा लोकी तोरी
टमाटर की खेती की जाती है जिसको लेकर मेरठ व दिल्ली की सब्जी मंडियो में भेजा जाता है | किसान अमित का कहना है कि, बारिश के कारण 10 बीघा गेहूं की फसल गिर गई है, जिससे काफी नुकसान हो गया है | किसान जाहिद का कहना है कि, कर्ज पर पैसा लेकर 8 बीघा खीरा लगा रखा है, काफी नुकसान हो रहा है, जिससे आर्थिक संकट पैदा हो रहा है | यामीन का कहना है कि, 7 बीघा सरसों की खेती खराब होने के कगार पर है |
बारिश व तेज तूफान के चलते सरसों की
फसल गिर गई है, दाने झड रहे हैं, जिससे काफी नुकसान हो रहा है | राजीव ने 5 बीघा टमाटर की फसल लगा रखी है, जो बारिश के कारण खराब होने के कगार पर है, जिसके चलते आर्थिक संकट पैदा होगा | बालैनी छेत्र के किसानों का कहना है कि, बारिश के चलते फसलों में काफी नुकसान होगा, जो किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरेगा | पकी व तैयार फसल बर्बाद हो जाएंगी | किसानों ने
बारिश के चलते खराब हो गई फसलों का मुआवजा सरकार से देने की मांग की है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |