[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




कांग्रेस में बड़ा फेरदबल रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को नई जिम्मेदारी सौंपी

कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2023 (यूटीएन)। कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं मुकुल वासनिक गुजरात के प्रभारी महासचिव बनाए गए हैं. कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया. पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर के बाद अब राज्य का ही प्रभारी महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात के प्रभारी महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा दलित समाज से आने वाले बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सुरजेवाला को वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल की जगह दी गई तो वहीं  वासनिक को राजस्थान कांग्रेस के नेता रघु शर्मा के इस्तीफे देने के बाद प्रभारी महासचिव बनाया गया है. गुजरात में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रघु शर्मा ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था.
*कांग्रेस में ये फेरबदल अहम क्यों है?*
इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में सुरजेवाला को जिम्मेदारी देना काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव है. गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जाती है.
वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में अजय राय की नियुक्ति भी काफी अहम है. यूपी की वाराणसी सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राय लड़ चुके हैं. वो दोनों बार चुनाव हारे हैं. 
*अजय राय को क्यों जिम्मेदारी दी?*
कांग्रेस ने बिहार और झारखंड के बाद यूपी में भूमिहार जाति से आने वाले अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर हैं. भूमिहार जाति की ज्यादातर आबादी इन तीन राज्यों में रहती है. भूमिहार जाति को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस इसमें सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें