गढ़वा, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलमा गांव के समीप कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर एक टेम्पू पलट गई। घटना शुक्रवार की शाम तकरीबन पांच बजे की है। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चटनिया गांव के सुगवादामर टोला निवासी 50 वर्षीय राणा रजवार, 45 वर्षीय फागू यादव व लमारी खुर्द गांव निवासी मोहम्मद इसहाक की पत्नी ऐसा बीबी कांडी बाजार से सामान खरीद कर अपने-अपने घर वापस जा रहे थे।
उसी क्रम में टेम्पू अनियंत्रित होकर ओलमा गांव के समीप मुख्य सड़क पर पलट गई। टेम्पू चालक घटनास्थल से फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को टेम्पू से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी लाया गया, किन्तु स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण सभी घायल स्वास्थ्य केंद्र के बाहर उपचार के लिए तड़पते रहे। 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की गई, परंतु वह भी नहीं आया। बाद में कांडी पुलिस द्वारा थाना की गाड़ी से प्राथमिक उपचार हेतु रेफरल अस्पताल मंझिआव भेजा गया।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) |