हरदोई, 09 मार्च 2024 (यूटीएन)। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष डाॅ. राम-लखन गुप्ता (अनुज) ने जिला कमेटी की घोषणा की है। जिला कमेटी में 4 उपाध्यक्ष, 2 महामन्त्री, 7 मंत्री, व दो मीडिया प्रभारी बनाये गये है।
कमेटी में श्यामसुंदर, अविनाश त्यागी, रमाकांत मिश्र, सत्यदेव शुक्ला को उपाध्यक्ष, रामनरेश सिंह, आनंद सिंह को महामंत्री, हर्षित श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र सक्सेना, अतुल मिश्रा, देवेन्द्र त्रिवेदी को मंत्री, जितेन्द्र पाठक, उत्तम अवस्थी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।