बडौत, 12 मार्च 2023 (यूटीएन)। नगर के जनता
वैदिक कालेज में नई प्रबंध समिति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जहां विरोध में विभिन्न गांवों में पंचायतें कर विरोध की मुहिम जारी है वहीं अब नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के समर्थन में बावली गांव में विशाल
पंचायत आयोजित कर कालेज के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
पंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामवासियों ने इकट्ठा हो कर एहसास कराया कि, हमारा समर्थन और सहयोग नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों के साथ हर कदम पर रहेगा ।
पंचायत से पूर्व हवन का भी
आयोजन किया गया तथा चौ जगवीर सिंह अध्यक्ष का
फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कहा कि, गांव में खुशी की लहर है । बताया कि, 40 साल बाद फिर से जनता वैदिक कालेज बड़ौत की प्रबंध समिति के अध्यक्ष का पद चौ बलवंत सिंह के बाद उनके ही पुत्र चौ जगवीर सिंह को निर्वाचित कर प्राप्त किया है। नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के समर्थन में एक
विशाल पंचायत में भारी संख्या में ग्राम वासियों ने इकट्ठा होकर
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया तथा नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का आभार प्रकट किया |
इस मौके पर नवनियुक्त
अध्यक्ष चौ जगबीर सिंह का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि
बावली गांव में खुशी की लहर के साथ-साथ 40 साल बाद फिर से जनता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष का पद चौ बलवंत सिंह के बाद उनके पुत्र चौ जगबीर सिंह को मिला है, यह गांव के लिए बड़ी खुशी है | पंचायत में गांव के सम्मानित लोगों व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने समिति अध्यक्ष को सम्मानित भी किया | इस अवसर पर चौ
जगबीर सिंह ने कहा कि, जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उस जिम्मेदारी को
जिम्मेदारी समझ कर कॉलेज में काम होगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |