[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जैन इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव, नरेश जैन के पैनल ने मारी बाजी, शरद जैन बने प्रबंधक

नगर के जैन इंटर कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में नरेश जैन के पैनल ने बाजी मारी।

खेकड़ा, 11 मार्च 2024 (यूटीएन)। नगर के जैन इंटर कालेज प्रबंध समिति के चुनाव में नरेश जैन के पैनल ने बाजी मारी। शरद जैन बने प्रबंधक । विकास जैन कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। दोनों पैनलों के मतो में 300 से अधिक का अंतर रहा। कस्बे में जैन समाज की संस्था जैन कालेज की प्रबंध समिति के पंच वर्षीय चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया गया।
इसमें नरेश जैन के पूरे पैनल ने मुकेश जैन के पैनल को हरा दिया। जीत का अंतर सभी पदो पर करीब 300 वोट का रहा। नरेश जैन अध्यक्ष और शरद जैन प्रबंधक चुने गए। इसके अलावा मनोज उपाध्यक्ष, मुनेन्द्र उप प्रबंधक बने। कोषाध्यक्ष पद पर इसी पैनल के विकास जैन पहले ही अकेले प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध चुन लिए गए थे। सदस्य पद पर पुनीत, आलोक, संदीप, अंकुश, विनोद जितेश और सुशील निर्वाचित हुए।
*किसको कितने मिले वोट*
पद पैनल सतिया पैनल कलश’
अध्यक्ष- नरेश 553          मुकेश 240
उपाध्यक्ष- मनोज 563       पीयूष 222
प्रबंधक- शरद 520         अंकुश 274
उप प्रबंधक- मुनेन्द्र 434    दीपक 250
कोषाध्यक्ष विकास निर्विरोध निर्वाचित
सदस्य- पुनीत 507
सदस्य- आलोक 519
सदस्य- संदीप 542
सदस्य- अंकुश 536
सदस्य- विनोद 509
सदस्य- जितेश 527
सदस्य- सुशील 542
सदस्य- ऋषभ 244
उप प्रबंधक पद पर निर्दलीय सम्यक् को मात्र 71 वोट मिले विजेता अध्यक्ष नरेश कुमार जैन और विजेता प्रबंधक शरद कुमार जैन के पैनल के जीत की घोषणा के साथ ही देर रात बैंड बाजों की धुनों पर नाचते गाते व जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें