पिंजौर, 25 मार्च 2023 (यूटीएन)। गांव चरनिया शिव मंदिर में लगाया गया कैंप इलाके में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया। शिविर में विशेष तौर पर महिलाओं को तरजीह दी गई। बड़ी संख्या में आसपास की महिलाओं ने इस कैंप का फायदा उठाया। कोरोना महामारी के बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से आजकल अनेक जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
कई सामाजिक संस्थाएं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं। कीतरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गय गांव चरनिया के सरपंच इस कैंप का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी कई जांच की गई। इनमें नेत्र जांच, शुगर, बीपी, महिला रोग, बाल रोग, दांतों से संबंधित जांच शामिल रहे. शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और इसका लाभ उठाया। इस मौके पर उपस्थित रहे ग्राम पंचायत चरनिया सरपंच राकेश धीमान सुरजीत सिंह सुरिंदर शर्मा गुरदेव सिंह (राणा) प्रिंस हेमंत संदीप (सिंपी) ।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।