पिंजौर,18 मार्च 2023 (यूटीएन)। इक्फाई विश्वविद्यालय कालूझंडा बद्दी में नए शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.(डॉ.) केशव शर्मा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय 2011 में 13 छात्रों के साथ क्षेत्रीय शैक्षणिक आवश्यक्ताओं के मद्देनजर आरम्भ किया था। इस समय विश्वविद्यालय में 1100 छात्र विभिन्न संकायों ने स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विश्वविद्यालय शिखर की ओर अग्रसर है। उप कुलपति ने रजिस्ट्रार ऍमके सोनी, एवं आईजीआईडी बद्दी के जोनल मैनेजर (हिमाचल, हरियाणा,पंजाब एवं जम्मू कश्मीर) जगजीत सिंह भामरा (हिमाचल,हरयाणा,पंजाब एवं जम्मू कश्मीर ), कलस्टर हेड नरेश कुमार, ब्रांच हेड प्रियंका की उपस्थिति में नए सत्र के लिए प्रॉस्पेक्टस का अनावरण किया गया।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यूनिवर्सिटी का प्रथम दीक्षांत समारोह 25 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मीडिया जगत और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को आई जी आई डी विभाग द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने 2023 सत्र मे शुरू किए जाने वाले कोर्सों;बी फार्मेसी, बीएससी मेडिकल,बी.सी.ए, एमएससी बॉटनी,फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री आदि के बारे में विस्तार से बताया। आईसीएफआई (इक्फ़ाई) आईजीआइडी विभाग के हेड ने संक्षेप मे इक्फ़ाई ग्रुप की जानकारी दी तथा इक्फ़ाई विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों प्रदान की जाने वाली विभिन्न तरह की स्कॉलरशिपों के बारे मे भी अवगत किया। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर प्रियंका , प्रदीप भुंबला, अभिषेक पंवार, इंद्रपाल,अभिजोत सिंह, सुरभि,अमन कौर,दिनेश,हितेश चौधरी, दीक्षित,दलजीत अभिषेक कुमार,पुष्पेंद्र चौहान व सौरव भोगल आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।