[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




हत्या को हादसा बताती रही सिंघावली पुलिस, तीन दिन पूर्व माथे से सटाकर मारी गई थी गोली

क्षेत्र के बरसिया गांव में टायर पंचर की दुकान करने वाले  व्यक्ति की 25 मार्च की रात करीब 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी

अमीनगर सराय, 28 मार्च 2023 (यूटीएन)।  क्षेत्र के बरसिया गांव में टायर पंचर की दुकान करने वाले  व्यक्ति की 25 मार्च की रात करीब 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजकर हवा भरने वाले पाइप के नोजिल से घायल होना बताया था। घायल को क्षेत्र के बरसिया गांव में टायर पंचर की दुकान करने वाले  व्यक्ति की 25 मार्च की रात करीब 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थीदिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम में व्यक्ति के सर में गोली निकाली गई। गाव से दर्जनों लोग शव लेने पहुंचे। मूल रूप से तिलपनी का रहने वाला खुर्शीद 55 वर्ष पिछले 15 वर्षों से बरसिया गांव में टायर पंचर का कार्य करता है।
25 मार्च को वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था कि।करीब 12 बजे जोर से धमाका हुआ और खुर्शीद लहूलुहान हालात में पड़ा रहा। परिजनों व ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल खुर्शीद को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 27 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तो सर में से गोली निकाली गई। मृतक खुर्शीद के भाई जमशेद निवासी तिलपनी का कहना है कि , उसके भाई की हत्या की गई है और नामजद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें