खेकड़ा, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। तहसील प्रशासन और खाद्य सुरक्षा
अधिकारी की टीम ने सोमवार को चेकिंग में पांच कुंतल मिलावटी पनीर पकडा | मौके पर ही कराया नष्ट। वहीं पनीर के सेम्पल भरकर भेजे गए प्रयोगशाला।तहसीलदार
राजेश कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद ने
डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर सूचना के आधार पर एक टेम्पो पकडा, जिसमें 5 ड्रमों में 5 कुंतल मिलावटी पनीर लदा मिला।
उसमें से जांच के लिए 4 सेम्पल भी लिए और फिर उसे नष्ट करा दिया गया। तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि, होली पर्व पर
मिलावटी मावे और पनीर की शिकायतें मिल रही थी। टेंपो में सवार
4 पनीर व्यापारी भी हिरासत में लिए गए। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। हरियाणा से ही पनीर को बागपत के रास्ते दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |