हरदोई, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। अधिवक्ता और प्रधान के भतीजे की
दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर राजधानी में पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची। इस कांड की जानकारी होते ही आईजी तरुण गाबा बुधवार की देर शाम को लखनऊ से चल कर सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे। वहां उन्होंने भर्ती संतोष कुशवाहा से बातचीत कर वारदात से जुड़े हर एक पहलू को
खंगाला, साथ ही एसपी से फीडबैक लिया। आईजी गाबा के ज़िले में दाखिल होते ही सारा पुलिस महकमा एक्शन में आ गया। आईजी के मेडिकल कालेज पहुंचते ही एसपी राजेश द्विवेदी के अलावा सभी पुलिस अफसर वहां मौजूद रहे।
आईजी ने
अधिवक्ता और प्रधान के घर वालों के साथ-साथ गांव वालों से भी पूछताछ की। इसके बाद वे सीधे उस प्वाइंट पर पहुंचे, जहां पर वारदात होना बताई गई। आईजी ने पुलिस की भी क्लास ली, साथ ही एसपी राजेश द्विवेदी से कहा कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाए। इसमें किसी भी तरह की अनदेखी या
लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी द्विवेदी ने उन्हें बताया कि इसके लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। वारदात को ले कर पुलिस का क्या एक्शन है, इस बारे में भी उन्हें सारी जानकारी दी गई।