बालैनी, 29 मार्च 2023 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र में हिंडन नदी किनारे आम के बाग की रखवाली कर रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। बाग में बनी झौपड़ी में पड़ा मिला वृद्ध का शव। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
गाजियाबाद जनपद के निवाड़ी कस्बा निवासी 60 वर्षीय
रणजीत पुत्र खजान सिंह ने बालैनी निवासी गोपीचंद का हिंडन नदी के किनारे आम का बाग ठेके पर ले रखा है। रणजीत सिंह पिछले करीब दो महीने से यहीं रह रहा था।
मंगलवार की शाम करीब 7 बजे वृद्ध का शव संदिग्घ
परिस्थितियों में बाग में बनी झोपड़ी में खाट पर पड़ा हुआ मिला | वहां से गुजर रहे एक किसान ने देखकर इसकी सूचना बालैनी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बालैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, नेचुरल मौत लग रही है, बाकी
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ठ हो सकेगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |