अमीनगर सराय, 29 मार्च 2023 (यूटीएन)। कस्बे में
नवरात्र अष्टमी पर मां दुर्गा की पंखा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा मनसा मंदिर पर देवी का पंखा चढाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया। कस्बा सराय के श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण से दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा पंखा चढाया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु भगवती दुर्गा के लिए पंखा झलते हुए चले। इस मौके पर भक्ति गीतों की धुनों पर नाचते
श्रद्धालु भगवती का गुणगान करते रहे।
शोभायात्रा श्री दुर्गामंदिर से मुख्य बाजार होते हुए श्री मनसा देवी पर संपन्न हुई, जहां मां मनसा देवी के ऊपर छत्र चढ़ाया गया। इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
कस्बेवासियों ने भगवती की प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मनसा मंदिर पर छत्र व पंखारोहण के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर लाला मोहन लाल, निवर्तमान चैयरमेन मांगेराम यादव, नवीन गुप्ता, हिमांशु मित्तल, अनिल शर्मा सहित सैकडों श्रद्धालु उपस्थित रहे।