बडौत, 05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के लायंस क्लब चेतना द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के नगर आफिस जिन्दल निवास पर आँखों का मासिक निशुल्क ऑपरेशन कैम्प लगाया गया, जिसमे अभी तक 12 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया जा चुका है, फिलहाल नेत्र रोगी जांच कराने हेतु लगातार आ रहे हैं।
क्लब के सचिव एवं रालोद नेता डॉ योगेश जिन्दल ने अवगत कराया कि, यह कैम्प हर महीने 5 तारीख को लगाया जाता है, जिसमे आँखों की मुफ्त जाँच और ऑपरेशन किये जाते हैं। आपरेशन नगर के मेडिसिटी हॉस्पिटल कोताना रोड में प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ शस्या तोमर द्वारा निशुल्क किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि अंधता निवारण ,लायंस क्लब का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसको दूर करने की हर मेंबर को शपथ दिलाई जाती है।आगे भी हर महीने की 5 तारीख को ये कैम्प लगते रहेंगे।
आँखों की जाँच मेडिसिटी हॉस्पिटल कि टीम अंकुर गुप्ता , सुजाता रिया, ख़ुशी, आरजू मनीषा, महावीश, इशिका, सायन्न सैनी के द्वारा की गयी। केम्प मे लायन अंकुर जैन , डॉ इरफ़ान मलिक अध्यक्ष खिदमत सोसाइटी ,ला ललित जैन, ला मनोज गोयल चाँद ,ला अंकुर जिन्दल, ला सरिता जिन्दल, ला पूजा जिन्दल कृष्णा गोयल हर्ष, ओमकार कश्यप प्रधान आदि का विशेष सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |