बागपत, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का जनपद बागपत से जनपद बिजनौर में स्थानान्तरण होने पर आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी राजकमल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा तथा जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी गयी भावभीनी विदाई।
आयोजित समारोह में जहां सभी ने उनके द्वारा जनपद में पुलिस और जनसामान्य के बीच विश्वास कायम करने, अपराधों की रोकथाम के लिए सतत सजग रहने की प्रशंसा की वहीं उनके साथ ढाई साल के दौरान मिले अपनत्व की प्रशंसा की गई | विदाई समारोह में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि, बागपत में अपार संभावनाएं हैं, विशेषकर यहाँ के युवा में | जनपद में मिले प्यार और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जनपद में मिला प्यार और सहयोग सदैव याद रहेगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |