कालका, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। पूरे हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के टीम सदस्य कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान हेतु विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी कड़ी के चलते पार्टी हाईकमान की टीम के पदाधिकारी कालका विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पहुंचे। जानकारी देते हुए आप नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि लोहगढ़( पिंजौर) स्थित आप कार्यालय में नॉर्थ जोन इंचार्ज अजय राजपूत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता हेतु तैयार की गई ऐप के बारे में प्रशिक्षित किया।
उन्होंने हर कार्यकर्ता को समझाया कि किस प्रकार वह मोबाइल ऐप डाउनलोड करके ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ सकते हैं। उन्होंने स्वेच्छा से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को एक किट वितरित की ।ताकि वह घर घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा सकें और उनके पूरे परिवार को आम आदमी पार्टी का सदस्य बनाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे विधानसभा क्षेत्र से आए,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की। इस मौके पर बलवान ठाकुर,ईश्वर सिंह, हरप्रीत सिंह,नवीन चौहान ,कमल, प्रवीण, कैप्टन अमरजीत सिंह, राकेश शुक्ला, घनश्याम टगरा ,पूनम शुक्ला,विश्वनाथ पंडित, तेन सिंह, सुरेंद्र कंवर, अंजू भौरिया, फारुख नंबरदार, कार्तिक , केके जोशी मनजीत काहलो अपनी टीम के साथ पहुंचे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।