अमीनगर सराय, 10 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के
महेशपुर चोपड़ा निवासी युवक ने शराब के नशे में बागपत एसपी को किया मेसेज। किसी व्यक्ति को बलकटी से मारने की धमकी लिखी थी मैसेज में। पुलिस ने नम्बर से युवक को उसके घर मे नशे की
हालत में दबोचा तथा युवक के पास से फोन व बलकटी बरामद कर
आर्म्स एक्ट में किया चालान ।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के महेशपुर चोपड़ा निवासी युवक ने बृहस्पतिवार की शाम शराब के नशे में बागपत पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर मैसेज कर गांव के ही
किसी व्यक्ति को जान से मारने की बात लिखी।
बागपत एसपी ने मेसेज की
गंभीरता को देखते हुए सिंघावली अहीर पुलिस को कार्रवाई के
निर्देश दिए। थाना पुलिस ने नम्बर की जांच कर युवक का पता निकाला और युवक को उसके घर से बलकटी के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सत्येंद्र
सिद्दू का कहना है कि, पकड़ा गया युवक सचिन पुत्र जयभगवान दो बच्चो का पिता है और शराब पीने का आदि है | वहीं जिस नम्बर से मेसेज किया था, उसको भी कब्जे में लिया।
पुलिस ने युवक का आर्म्स एक्ट में
चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |