खेकड़ा, 05 मार्च 2024 (यूटीएन)। जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित रासेयो शिविर में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखाई, जिसमें राफिया ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया।
शिविर का शुभारम्भ प्राचार्या डा वंदना शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। प्रथम सत्र में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें राफिया प्रथम, तनीषा द्वितीय और रितु तृतीय स्थान पर रही।
खुशी, शिवानी, अनम, मधु आदि की कला को भी प्रशंसा मिली। दूसरे सत्र में देश सेवा विषय पर आधारित संगोष्ठी में अल्फिया, तनीषा, एंजेल, खुशी, कशिश, दीपा, रिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी डा मीनाक्षी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में दिशा जैन, लोकेश्वर शर्मा, उपेन्द्र, निखिलेश, दीपक, रीना, नीलम, सत्यप्रकाश आदि स्टाफ का सहयोग रहा।