बिनौली, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। चंदायन गांव के प्राचीन
सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय गुरुवार देर रात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मा के दरबार मे पूजा अर्चना कर प्रसाद भी लिया। लोगों द्वारा एसपी की कार्यशैली और भक्ति भावना की लोगों द्वारा सराहना करते हुए, एक पथ दो काज, वाली
कहावत को चरितार्थ करने वाली बताया | इस दौरान दुर्गा मंदिर में पहुंचे एसपी अर्पित विजयवर्गीय को पुजारी धीरज पाठक ने मंत्रोचारण के साथ पूजा कराई।
इसके
बाद पुजारी ने उन्हें प्रसाद दिया। वहीं एसपी ने कहा कि, मेले हमारी प्राचीन परंपरा के प्रतीक हैं। उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर दुकानदारों व श्रद्धालुओं से जानकारी ली तथा पुलिसकर्मियों व मेला आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एएसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ विजय चौधरी,
इंस्पेक्टर सलीम अहमद, एसआई जनार्दन प्रसाद, मेला संयोजक अशोक पाल, योगेंद्र सिंह एडवोकेट, मयंक तोमर, विपिन पाल आदि मौजूद रहे। उधर मंदिर में दूर दूर से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। साथ ही मेले में जमकर खरीददारी व मनोरंजन के साधनों का जमकर लुत्फ़ उठाया जा रहा है।