दोघट, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। शहीद दिवस के
अवसर पर किसान उत्पादक संघ बिनोली कार्यालय पर देश पर कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में झंडा हाथों में ले कर अमर शहीदों के सम्मान में नारे लगाए गए तथा चौगामा क्षेत्र में पहली बार रीपर, बाईंडर, गेहूं धान काटने, पुली बांधने की मशीन किसानों को समर्पित की गई
। शहीद दिवस के अवसर पर किसान उत्पादक संघ बिनौली, जो कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व संबद्ध है |
ने देश पर शहीद हुए भगत सिंह
राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए झंडे ऊंचे करते हुए देश के अमर शहीदों की जय बोलकर जयकारे लगाए गये। इस अवसर पर गेहूं कटाई हेतु किसान उत्पादक संघ के निदेशक मंडल नरेंद्र अहलावत ओमवीर सिंह दरोगा बृजपाल सिंह राणा सुधीर तोमर बृजपाल राठी सभापति देवेंद्र राणा सीईओ पाहुल कुमार प्रगतिशील कृषक यशवीर राणा जितेंद्र राणा मोनू दीपक हरफूल अमीन राजवीर नेता आदि
सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा चौगामा क्षेत्र में पहली बार रीपर बाइंडर आने की सूचना दी गई |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |