बिनौली, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। चंदायन के
प्राचीन सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विशाल मेले का शुभारंभ हुआ। चैत्र नवरात्र के अवसर पर चंदायन के दुर्गा मंदिर में प्रातः पुजारी धीरज पाठक के निर्देशन में बरनावा, संतनगर, बेगमाबाद गढ़ी, सहित कई गांवों के श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। रात में रालोद के छपरौली
विधायक डॉ अजय कुमार ने मंदिर में पहुंचकर माता रानी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित कर व फीता काटकर मेले का उदघाट्न किया। इस अवसर पर मंदिर सरंक्षक अशोक पाल ने बताया कि।
आयोजन में 29 मार्च को रात में भव्य
कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मेले में कई तरह के मनोरंजन के साधन तथा खरीदारी के लिए स्टाल भी लगाए गए हैं। आयोजन में कई प्रांतों से श्रद्धालु आकर माता के दरबार प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें पूरी करेंगे। इस अवसर पर संयोजक अशोक पाल, आदित्य पाल, मयंक तोमर, योगेंद्र सिंह एडवोकेट अमित गुप्ता एडवोकेट, संदीप पाल आर्यन पाल, संजय पाल कानपुर, निवेश चौधरी,
भानुप्रताप सिंह योगिता पाल, सुविधा पाल, ममता पाल, मोनिका पाल आदि मौजूद रहे।