Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

वार्षिक परीक्षाफल घोषित, मेधावी छात्र छात्राएं सम्मानित

बालैनी,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। स्थानीय दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।इस मौके पर मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 1 मे कृष्णा प्रथम जानवी द्वितीय, कक्षा 2 मे भावना कुमार प्रथम रुही द्वितीय, कक्षा 3 में राधिका प्रथम प्राची द्वितीय, कक्षा 4 मे नव्या प्रथम अवनी द्वितीय, कक्षा 5 मे गुनगुन प्रथम नितेश द्वितीय, कक्षा 6 मे वर्षिका प्रथम यश द्वितीय, कक्षा 7 मे तन्नू प्रथम लक्की द्वितीय, कक्षा 8 मे लक्की प्रथम राधिका द्वितीय स्थान पर रहे।
सभी मेधावी छात्र- छात्राओ को स्कूल चेयरमैन अर्जुन शर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजीव तोमर, सतेंद्र तोमर, राजुकमार पहलवान, अनिरुद्ध तोमर, प्रह्लाद यादव, हर्षित जैन, प्रधानाचार्या अंकित यादव, इंदु शर्मा, पारुल त्यागी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

वार्षिक परीक्षाफल घोषित, मेधावी छात्र छात्राएं सम्मानित

बालैनी,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। स्थानीय दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।इस मौके पर मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 1 मे कृष्णा प्रथम जानवी द्वितीय, कक्षा 2 मे भावना कुमार प्रथम रुही द्वितीय, कक्षा 3 में राधिका प्रथम प्राची द्वितीय, कक्षा 4 मे नव्या प्रथम अवनी द्वितीय, कक्षा 5 मे गुनगुन प्रथम नितेश द्वितीय, कक्षा 6 मे वर्षिका प्रथम यश द्वितीय, कक्षा 7 मे तन्नू प्रथम लक्की द्वितीय, कक्षा 8 मे लक्की प्रथम राधिका द्वितीय स्थान पर रहे।
सभी मेधावी छात्र- छात्राओ को स्कूल चेयरमैन अर्जुन शर्मा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजीव तोमर, सतेंद्र तोमर, राजुकमार पहलवान, अनिरुद्ध तोमर, प्रह्लाद यादव, हर्षित जैन, प्रधानाचार्या अंकित यादव, इंदु शर्मा, पारुल त्यागी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES