बागपत,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। शैक्षिक और सामाजिक सेवा में अग्रणी चौ हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए समारोह आयोजित कर ईद की पूर्व संध्या पर मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इस मौके पर 10 समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह बसौद के अमन पब्लिक स्कूल किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता, ट्रस्ट के चैयरमेन एड रणवीर चौधरी व टीना चौधरी ने सभी समाजसेवियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि, हमारे पर्व प्रेम और भाईचारे का सन्देश देते हैं, इन पर्वों पर हमें एक दूसरे से भेदभाव मिटाकर भाईचारे का सन्देश देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मा सत्तार अहमद ने सभी को ईद व नवरात्रों की बधाई व शुभकामनाएं दीं ।
एड रणवीर चौधरी ने कहा कि, बहुत सुंदर अवसर है कि, ईद और नवरात्रे एक साथ हैं, इससे प्रेम और भाईचारे का सन्देश जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इदरीश प्रधान और संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में असगर ठेकेदार, फतेह मोहम्मद, सोहनपाल, शौकत, इकबाल, फजरे, वेदपाल सैनी, अनिल शर्मा, मुन्सब, तहसीम, आदिल हुसैन, तरन्नुम आदि को सम्मानित किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |