बडौत, 06 मार्च 2024 (यूटीएन)। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध के विरोध में प्रदर्शन किया तथा तहसील में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया। ज्ञापन में कार्य कर्ताओं का कहना है कि, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस के दौरे के अवसर पर महिलाओं के शोषण की सच्चाई जनमानस के समक्ष आई है। राज्य में हिंदू महिलाओं व बालिकाओं का जबरन अपहरण तथा दुराचार करने की।
घटनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री के भेदभाव पूर्ण व्यवहार से राज्य के लोग परेशान हैं। राज्य में कानून व्यवस्था तार तार हो चुकी है। कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसियों से उच्चस्तरीय जांच कराने, महिलाओं पर अत्याचार रोकने, महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने, शोषण की शिकार महिलाओं को मनोचिकित्सक की सुविधा दिलाने तथा संदेश खाली में केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने की मांग की है। इस दौरान जिला संयोजक सत्यम् चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |