[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




ए. पी. एम. सी ने फूल मंडी की दुकाने ली वापिस

फूल आधतियो द्वारा निर्धारित किराया जमा न कराने पर हुई कारवाई

परवाणू, 17 मई 2023 (यूटीएन)। परवाणू में लगभग 22 करोड़ की लागत से बनी टर्मिनल मंडी के साथ लगभग ढाई करोड़ रूपये से  बनी पुष्प मंडी की दुकाने एपीएमसी ने मंगलवार को वापस अपने कब्जे में ले ली | ये दुकाने फूल व्यपारियों को फूलों के व्यापार के लिए दी गयी थी परन्तु डेढ़ साल में व्यापारी नाम मात्र काम भी नहीं कर सके | साथ ही व्यापारियों द्वारा विभाग को 50000 एडवांस जमा करवाया  व् तीन महीने का किराया ही दिया गया उसके बाद किराया भी नहीं दिया जा रहा था. जिसमे विभाग जमा राशि एडजस्ट करके बाकी राशि लेगा |

दुकानों पर कब्जे के लिए पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन विभाग व् एपीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे | एपीएमसी द्वारा बार बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब आढ़तियों ने किराया नहीं दिया जिस पर प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही अमल में लायी गयी | इस दौरान केवल 7 दुकानों का कब्ज़ा लिया गया अन्य तीन व्यापारी किन्हीं कारणों से नहीं पहुंचे जिनके लिए विभाग ने 21 मई तक खाली करने का समय दिया जानकारी के अनुसार वर्ल्ड बैंक द्वारा टर्मिनल मंडी के लिए दिए गए पैसे में पुष्प मंडी के लिए कोई प्रावधान नहीं था | व्यापारियों द्वारा भी फूल मंडी की जगह कोल्डस्टोर का परामर्श दिया गया था |

परन्तु सरकार द्वारा बिना किसी उचित मांग के मंडी का निर्माण कराया गया | एपीएमसी सचिव रविंदर शर्मा ने बताया की व्यपारियों का लगभग 9 .50 लाख का बकाया बाकी  है जो की चुकाया नहीं गया है | इस अवसर पर पुलिस विभाग से एएसआई जागीर सिंह, अनुराधा, व् मनोज कुमार, जाबली से ऋतू पटवारी, राजस्व विभाग से क्षेत्रीय कनूनगो गोपाल ठाकुर , नायब तहसीलदार कमल रोहल, सहायक सचिव ए एस कौशल, पशुपालन विभाग से डा. अंकुर गुप्ता, सचिव एपीएमसी रविंदर शर्मा, जिला कृषि अधिकारी सीमा कैंसल, तहसीलदार कसौली  जगपाल सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी.डी शर्मा, सहायक सचिव कैलाश कौशल व् अन्य अधिकारी व् व्यापारी मौजूद रहे |

हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें