खेकड़ा, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनावों के लिए वोट बनवाने का यह आखिरी मौका होगा। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि दो दिसम्बर और तीन दिसम्बर को बीएलओ सभी मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे। मतदाता वोटर लिस्ट में अपने परिवार की वोट देख सकते है, यदि किसी की वोट नहीँ है ,तो फार्म भरकर बनवा सकते है। मतदाता सूची में संशोधन का भी यह आखिरी अभियान चल रहा है। ऐसे में कोई वंचित ना रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |