[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




धूमधाम से मनी सन्मतिसागर महाराज की 11वीं पुण्यतिथि, बडागांव के त्रिलोक तीर्थ परिसर में हुआ अनुष्ठान

पारस प्रभु अतिश्य क्षेत्र बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में रविवार को जैन संत आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई ।

खेकड़ा, 18 फरवरी 2024 (यूटीएन)। पारस प्रभु अतिश्य क्षेत्र बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में रविवार को जैन संत आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई । अनुष्ठान में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए तथा गुरु समाधि पर पुष्प अर्पित किए। वहीं जैन संत और साध्वियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
अनुष्ठान सुबह पारस प्रभु की पूजा अर्चना और अभिषेक के साथ शुरू हुआ। ब्रह्मचारी नवीन भइया ने मंडप और गुरु समाधि का मंत्रों सहित जल और पीली सरसों से शुद्धिकरण किया।

नरेश जैन मोहित जैन और रोहित जैन ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित किया। सुशील जैन, अमित जैन, हर्षित जैन, श्यामलाल जैन, आदेश जैन, सिद्धार्थ जैन, उमेश जैन, वरुण जैन ने पारस प्रभु और विद्या भूषण सन्मति सागर महाराज के चित्रों का अनावरण किया। इस दौरान गजराज गंगवाल ने विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि, विद्या भूषण सन्मति सागर जी महाराज जैन समाज के प्रमुख संत थे। त्रिलोक तीर्थ धाम के वही प्रेरणास्रोत थे। उनके मार्गदर्शन में ही विश्व की यह अनोखी कृति बनी है।

देश के साथ ही विदेश के श्रद्धालु भी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सन 2013 में उनकी समाधि हो गई थी। धर्मावलम्बियों ने महाराज की समाधि पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा की। ब्रह्मचारी नवीन भइया ने मंत्रोचार के जरिए पूजन कराया। मनमोहक संगीत की प्रस्तुति हुई।  भावना म्यूजिक पार्टी ने भक्ति संगीत लहरी दी। छुल्लकाचार्य त्रिलोक भूषण, प्रभावना भूषण, माता दृष्टि भूषण, अनुभूति भूषण और मुक्तिभूषण ने श्रद्धालुओं का आशीर्वाद दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह, राजेंद्र जैन, संजय जैन, पीयूष जैन, ऋतु जैन मुख्य अतिथि रहे महेंद्र जैन, त्रिलोक जैन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें