[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




दहेज रहित आदर्श विवाह में नव दम्पति ने लिया पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रतिवर्ष पौधारोपण का संकल्प

पर्यावरण रक्षकों ने एक आदर्श शादी समारोह में जाकर जहां उनकी प्रशंसा करते हुए अन्यों को सीख लेने की बात कही

छपरौली,  11 मार्च 2023 (यूटीएन)। आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने एक आदर्श शादी समारोह में जाकर जहां उनकी प्रशंसा करते हुए अन्यों को सीख लेने की बात कही, वहीं नव दंपति को पौधा भेंट कर दिलाया शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प।  मुजफ्फरनगर के गाँव हरिया खेड़ा में सनातन पद्धति से सम्पन्न हुई दहेजरहित आदर्श शादी में सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक समाजसेवी रवि कुमार एडवोकेट व आँखें के डायरेक्टर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार बली ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे शिवानी सुपुत्री स्व अरविन्द स्वामी हरियाखेड़ा।
एवं अग्निवीर रोहित पुत्र स्व ओमबीर सिंह निवासी शबगा को पौधा भेंट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया। बता दें कि, नवदम्पत्ति रोहित व शिवानी दोनों के पिता स्वर्गवासी हैं |  शादी में दोनों परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा और बिना दहेज के हुई इस आदर्श शादी की क्षेत्र के सभी  प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा हो रही है | इस अवसर पर ममता देवी, मुकेश , गगन देवी, देवांशी, जितेन्द्र बली, यशपाल फौजी, रामअवतार, एड रवि कुमार, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, रामनारायण, ऋषि पाल, मास्टर राकेश सरोहा आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें