हरदोई,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। अवैध कटान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संडीला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गुलर के कटे हुए पेड़ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पेड़ काटने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना 11 दिसंबर 2025 की है।
पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना संडीला पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि मो. कैथल सराय बरोनी फाटक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से कटे हुए पेड़ की लकड़ी लिए खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इशरत पुत्र अहमद हुसैन निवासी मो. कैथल सराय बरोनी फाटक, थाना संडीला को कटे हुए गुलर के पेड़ की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा जब पेड़ काटने के वैध कागजात मांगे गए, तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर थाना संडीला में मुकदमा मु0अ0सं0 455/25, धारा 04/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत दर्ज किया गया पुलिस का कहना है कि अवैध कटान पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


