मथुरा, 04 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। मंगलवार को विवाहिता शादी के बाद बगैर वीरेंद्र को बताए घर से पांच हजार रुपये व सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके भाग आई। वीरेंद्र ने परिजन के सहयोग से उसे मांट ब्रांच गंग नहर पर अलीगढ़ निवासी जावेद के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी काजल उर्फ गुलबसा ने बताया कि वह पूर्व में भी इसी प्रकार कई शादी कर चुकी है। थाना मांट पुलिस ने हिंदू लड़के से शादी के नाम पर ठगी करने वाली मुस्लिम महिला व उसके साथी जावेद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जावेद के कब्जे से 1 जोड़ी पायजेब, 5000 हज़ार रुपये व एक अंगूठी बरामद की है। सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया कि जावरा निवासी वीरेंद्र सिंह ने थाना मांट के भांडीरवन में अलीगढ़ निवासी महिला के साथ शादी की थी। इसकी एवज में विवाहिता के परिजन ने दो लाख रुपये वीरेंद्र से लिए थे। 2 से 4 दिन रहकर मौका लगने पर घर का सामान लेकर भाग जाती है। वीरेंद्र ने काजल, उसके सहयोगी अलीगढ़ निवासी जावेद, गांव जावरा निवासी सुखबीर, पिंकी, प्रवीन व बीना आदि के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।