खेकड़ा, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने कस्बे में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से चाइनीस मांझे की 10 चरखियां बरामद कर जब्त कर ली हैं।कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि, पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है।
इस पर रविवार को पुलिस टीम को कस्बे के बाजार में चेकिंग के लिए भेजा गया। चेकिंग के दौरान फरीद नामक दुकानदार अपनी दुकान पर चाइनीज मांझा बेचता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और मांझे की 10 चरखियां भी बरामद कर लीं। बाद में आरोपी का चालान कर दिया गया।
ज्ञात हो कि प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह मांझा बेहद खतरनाक होता है, जिसकी वजह से हर साल कई लोगों और पक्षियों की जान पर संकट आ जाता है। चाइनीज मांझा कांच व धातु के मिश्रण से बना होता है, जो पतंगबाजी के दौरान लोगों की गर्दन और हाथ काट देता है।
कई बार सड़क पर चलते वाहन चालक भी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि, चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें और यदि कहीं इसकी बिक्री की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |