खेकड़ा, 07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर हरियाणा के कुंडली के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में खेकड़ा निवासी युवक सन्नी (26) की मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रामपुर मोहल्ला निवासी संजय के पुत्र सन्नी के रूप में हुई है, जो कुंडली स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत था।
बताया गया कि,सन्नी रोजाना बाइक से नौकरी पर आता-जाता था। गुरुवार सुबह वह हमेशा की तरह घर से निकला था, लेकिन यमुना पुल के आगे एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक खराब पार्सल गाड़ी को समय पर न देख पाने के कारण ओवरटेक करते समय उसकी बाइक गाड़ी में जा टकराई। जोरदार टक्कर में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे से आ रहे एक अधेड़ व्यक्ति की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हरियाणा पुलिस ने सन्नी की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे घटनास्थल पर रोते व बिलखते पहुंचे। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव खेकड़ा लाया गया, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने हादसे के लिए पुलिस और हाईवे प्रबंधन की लापरवाही को ठहराया जिम्मेदार, उनका कहना है कि कई घंटे से खराब वाहन बिना किसी चेतावनी के सड़क पर खड़ा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |