फतेहपुर, 19 फरवरी 2024 (यूटीएन)। फतेहपुर जनपद के अंतर्गत गैर जनपद क्षेत्र के सरगना बाइक सवार लुटेरे लूटपाट की वारदात के दौरान क्षेत्र वासियों व पुलिस की सजगता से हुए गिरफ्तार, माल बरामद कर पुलिस ने की कार्यवाही। बकेवर थाना पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के शकूराबाद से सूरजपुत्र राम सजीवन यादव निवासी कोरसा थाना बकेवर फतेहपुर अपनी पत्नी ममता यादव के साथ बाइक में सवार होकर कानपुर नगर के थाना घाटमपुर ग्राम नौरंगा निवासी रिश्तेदार अनिल यादव के यहां छठी कार्यक्रम से वापस हो रहे थे। जैसे ही लइक भट्ठा ग्राम बृहद शकूराबाद सूनसान जगह पर रविवार की देर शाम पहुंचे तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल में दो अज्ञात युवकों ने ममता के कान में पहने हुए।
पीली धातु के टॉप्स व मंगलसूत्र छीनकर भागे, वहीं लूट की घटना से आहत महिला ने शोर मचाया तो क्षेत्रीय नागरिकों ने सतर्कता से घेराबंदी की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक में सवार अरुण कुमार पुत्र मुन्ना व गुलफाम पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी स्टेशन रोड आछी मोहान पूर्वी वार्ड नंबर 18 थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार करते हुए तलाशी दौरान पुलिस ने पीली धातु के दो टॉप्स और टूटा हुआ काले मोती तथा पीले धातु का मंगलसूत्र सहित लुटेरों की बाइक को बरामद करते हुए स्थानीय थाना पहुंच लुटेरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया। वहीं बताया जाता है कि गैर जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के दोनों लुटेरे सरगना अपराधी हैं जिनके विरुद्ध घाटमपुर में आधा दर्जन से अभियोग पंजीकृत हैं।
फतेहपुर- रिपोर्टर, (हरिओम दिवाकर)।