बागपत, 06 मार्च 2024 (यूटीएन)। खेती किसानी से जुड़े रहने के बावजूद बुद्धिजीवी और शिक्षाविद बने डा राजकुमार सांगवान एक प्रखर वक्ता के रूप में मेरठ के चौ चरण सिंह विश्व विद्यालय की छात्र राजनीति के केंद्र बिंदु रहे हैं। यही कारण है कि छात्र और युवा वर्ग में पैंठ, सम्मान और कार्य कराने व न्यायोचित मांगों को मनवाने की सामर्थ्य में कभी कोई खास परेशानी भी नहींं हुई।
रालोद के जन्मजात समर्थक और जयंत चौधरी के विश्वास पात्र युवा नेता के रूप में डा राजकुमार सांगवान की पहचान पहले से ही है, यही कारण है कि, रालोद ने भारतरत्न चौ चरण सिंह व किसानों के हृदय सम्राट् रहे स्व चौ अजित सिंह की कर्मभूमि बागपत लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें कि, भाजपा नीत एनडीए के घटक के रूप में रालोद प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान, युवाओं, छात्रों सहित बुद्धिजीवियों तथा महाविद्यालयों के प्रोफेसर्स के बीच अपने व्यवहार के कारण, प्रत्याशी के रूप में घोषणा होने के साथ ही उनको बधाई और सक्रिय सहयोग के आश्वासन के साथ ही रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भी लगातार सम्पर्क और अपने क्षेत्र में पूरी तरह मजबूती की बात और जीत के लिए अग्रिम बधाई तक दी जाने लगी है।
दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि, रालोद के प्रत्याशी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशी के रूप में मंथन करते हुए किसी गुर्जर, ब्राह्मण या फिर वैश्य को मैदान में उतार सकती है। वहीं माना जा रहा है कि, बसपा द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा सपा उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद होगी, जिसके चलते यहां का चुनाव त्रिकोणीय होने की प्रबल संभावना नजर आने लगी है।