बालैनी, 29 मार्च 2025 (यूटीएन)। एनएचआई द्वारा टोल टैक्स में बढ़ोतरी के बाद मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी पर सफर करना अब और भी मंहगा हो गया है। नई टोल दरे 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इस बढोत्तरी का असर कार और छोटे वाहनों पर नहीं पडेगा, जबकि बड़ी गाड़ियो पर 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स दरों मे बढ़ोतरी की गई है ,जिसके चलते देशभर मे लोगों की जेब पर इसका सीधा असर होगा। मेरठ बागपत हाइवे 334 बी पर बालैनी के समीप बने टोल प्लाजा पर भी 1 अप्रैल की सुबह से नई दरों से टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा। टोल मैनेजर लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि ,नई रेट लिस्ट बना ली गई है ,उसे जल्द ही चस्पा कर दिया जाएगा। टोल टैक्स में 5 से 10 रुपये तक कि बढ़ोत्तरी हुई है।
इसबीच वाहन चालकों ने की जा रही बढोत्तरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, सडकों पर सुविधाओं में बढोत्तरी के बदले टोल बढोत्तरी की नीति से हर कोई परेशान है। कहा कि, पहले ही टोल ज्यादा और वसूली में देरी से सभी परेशान थे, अब फिर रेट बढाया जाना, वाहन चालकों की मजबूरी का फायदा उठाने जैसा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |