बालैनी,29 मार्च 2025 (यूटीएन)। बुढ़सैनी के नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्र- छात्राओ को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज बुढ़सैनी का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कक्षा 6 मे कृष प्रथम शौर्य द्वितीय , कक्षा 7 मे लव कुमार प्रथम रिया द्वितीय, कक्षा 8 में बुलबुल शर्मा प्रथम गुंजन कुमारी द्वितीय, कक्षा 9 मे शिवी प्रथम वंशिका द्वितीय, कक्षा 11 मे शिवम कुमार प्रथम आलिया पठान द्वितीय स्थान पर रहे।
सभी मेधावी छात्र- छात्राओ को प्रधानाचार्या धर्मवीर सिंह ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कहा कि, 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा, इसलिये सभी बच्चे निर्धारित यूनिफॉर्म के साथ समय से विद्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इस दौरान कासिम अंसारी, पायल शर्मा, लोकेश यादव, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र यादव, अंकित आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |